में प्रकाशित किया गया था लावण्य मीमांसा

गजगामिनी

आ अपनी कटि से बाँध मुझे
ले चल मुझे उस नवलोक में
जहां शाखा तुम्हारी विकसित हो
मेरे बीज पनपते जीवन को !

हे गजगामिनी ! हे मोहिनी ! हे सुग्रीवा !
हे ऐश्वर्यरसदायिनी ! हे उर्वशीरूपधारिणी !
धन्य हो ! धन्य हो ! तेरे सूपकार की !

काया की रस तेरे
युवा की जिह्वा लोलुप करती है
यह रस ही तेरे मेदों की
किशोरों को तरुण करती हैं !

वृद्धों को यौवन मिलती है
देख गृहिणियां जलती भुनती हैं
तेरी एक झलक से ही
गलियां सर-रस बनती हैं !

तेरे पृष्ठ इतने सुन्दर हैं
अनुपम है तेरी कटि
मेरे स्वप्नलोक मे आनेवाली
कहीं तुम ही तो नहीं !

हे मेरे गीतलोक की रागिनी !
हे मिथुनवाहनधारिणी !
आ चले हमारे स्वप्नलोक
वहीँ तेरे अनुपम रस मे नहाएंगे !

    
    
    
    
    
    

Creative Commons License
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivs 3.0 Unported License.

4 विचार “गजगामिनी&rdquo पर;

  1. तुमने लिखी है यह कविता ? शब्दों की बेहतरीन कारीगरी है यह .. वैसे तुम्हारी हिंदी भी काफी समृद्ध है, तुम्हारे स्वप्नों को ब्लॉग पर एक नयी काया मिलेगी …….नए ब्लॉग के शुभारम्भ के लिए हार्दिक बधाई और साधुवाद भी…
    सप्रेम
    किन्नू

टिप्पणी करे